दतिया: दतिया के किला चौक मैदान पर स्थित बग्गी खाने में पुनःघनत्वीकरण योजना का कार्य चल रहा है इस योजना के तहत नवीन दुकाने बनाई जा रही है। इस कार्य का ठेका जबलपुर की प्राइवेट कंपनी समदड़िया ग्रुप द्वारा लिया गया है शाम लगभग 6:00 बजे अचानक बग्गी खाने से सटी हुई दुकानों मैं से एक दुकान का पीछे का हिस्सा ढह गया।
पीछे के हिस्से सहित पूरा मलवा लगभग 100 फीट नीचे गिरा इसमें दुकान पर बैठे तीन व्यक्ति नीचे दब गए । जिसमें 2 मजदूर और एक स्वयं दुकान संचालक था राहत कार्य के बाद तीनों लोगों को मलमे से बाहर निकाल लिया गया है और घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती करा दिया गया। अभी सभी की हालत ठीक बताई गई है
दतिया में दीवार गिरने से तीन लोगों के घायल होने का समाचार मिला है। माई की अनुकंपा से बड़ा हादसा टल गया। हादसे में घायलों का संपूर्ण इलाज निशुल्क होगा। कलेक्टर दतिया को मामले की जांच कर बिंदुवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। pic.twitter.com/vynR9gIzzC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 4, 2023
घटना के तुरंत बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों के उपचार के लिए दिशानिर्देश जारी की गई साथ ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के पुत्र डॉ सुकर्ण मिश्र भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। साथ ही घटना के तुरंत बाद दतिया कलेक्टर संजय कुमार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे।