Bhopal: मध्य प्रदेश में हेलमेट का उपयोग करो’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते जिन वाहन चालकों ने हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया उनके खिलाफ एक्शन लिया गया। जिसके चलते मध्यप्रदेश में एक लाख से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे गए। इसी कड़ी में अब भोपाल मेें चल रहे नशामुक्ति अभियान ने तुल पकड़ लिया है। जिसके चलते अब तक लगभग दो लाख लीटर अवैध शराब जब्त कर ली गई है। करीब 24 हजार प्रकरणों में 24 हजार से अधिक आरोपित पकड़े गए हैंं। एनडीपीएस एक्ट में मादक पदार्थों को जब्त कर लिया गया है।
सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने के सात हजार 654 प्रकरण कायम किए गए हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन हजार 366 आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आमजन को जागरूक करने के लिए अब तक पुलिस और शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों ने 31 हजार 757 कार्यक्रम किए है।