होम / वरिष्ठ पत्रकार अभय छजलानी का निधन: मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार अभय छजलानी का निधन: मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक

• LAST UPDATED : March 23, 2023

इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार अभय छजलानी का आज निधन हो गया है। बता दें कि अभय छजलानी समाचार पत्रों के शीर्ष संगठन इलना के तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं। इन्हें 1998 में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साथ ही साथ 2009 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।

  • शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट
  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ट्वीट
  • अभय छजलानी की खास बात

शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। आपका अवसान पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर के कहा कि, पत्रकारिता जगत की विशिष्ट पहचान पद्मश्री अभय छजलानी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। हिंदी पत्रकारिता के आधार स्तंभ छजलानी जी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।

अभय छजलानी की खास बात

  • जब साल 1980 में स्वर कोकिला लता मंगेशकर का कार्यक्रम इंदौर में आयोजित करने की कल्पना नही की गयी थी। तब उन्होंने पहली कार्यक्रम आयोजित करवाई थी। जिसके बाद से हर साल ये कार्यक्रम कराई जाने लगी।
  • अभय छजलानी को इंदौर में इंडोर स्टेडियम अभय प्रशाल स्थापित करने के लिए भोपाल के माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान ने सम्मानित किया था।
  • पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए ऑल इंडिया अचिवर्स कॉन्फ्रेंस ने दिल्ली में 1998 में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • इंदौर में आज अभय प्रशाल, टेनिस कॉम्प्लेक्स, बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स जैसे अन्य स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स अभय छजलानी की देन हैं।

ये भी पढ़े- लॉन्च हुआ अप्रेंटिसशिप योजना, युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग के साथ 8 हजार रुपए महीना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox