होम / दिल्ली के साइबर एक्सपर्ट भोपाल टीम को देंगे परशिक्षण, कैसे पहुंचे हैकर तक?

दिल्ली के साइबर एक्सपर्ट भोपाल टीम को देंगे परशिक्षण, कैसे पहुंचे हैकर तक?

• LAST UPDATED : May 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bhopal Crime News, भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे राजधानी की पुलिस अपडेट होने जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के जाने-माने साइबर विशेषज्ञ भोपाल पुलिस को प्रशिक्षण देने आ रहे हैं।

ज्ञात नहीं कि भोपाल पुलिस आयुक्त ने अपनी टीम को प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली के साइबर विशेषज्ञों से संपर्क किया है, जल्द ही उन्हें भोपाल बुलाने की तिथि भी घोषित कर दी जायेगी।

साइबर क्राइम विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

आपको बता दें कि साइबर की लैब को नए साइबर क्राइम में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, इस बारे में दिल्ली की CyberExpect बताएगी। इसके अलावा, अन्य विवरण समझाए जाएंगे। जानकारी मिली है कि उनके द्वारा साइबर क्राइम टीम को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें यह भी बताया जाएगा कि साइबर क्राइम में लगातार नई तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। लोगों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? उसके बारे में भी बताया जाएगा।

टेलीग्राम पर रखेंगे नजर

बता दूं कि इंटरनेट मीडिया के जरिए साइबर ठगों ने व्हाट्सएप से ज्यादा टेलीग्राम का इस्तेमाल किया है। जिससे साइबर क्राइम की जानकारी उन्हें नहीं हो पाती है। इसलिए साइबर विशेषज्ञ इसे लेकर खास ट्रेनिंग देंगे।

भोपाल में सबसे ज्यादा शिकायते

मध्य प्रदेश की राजधानी में साइबर ठगी के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके पीछे कारण यह है कि राज्य साइबर सेल दो लाख से कम की ठगी की घटनाओं को भोपाल साइबर क्राइम को ही भेजता है।