होम / भोपाल में नाम बदलने की मांग तेज, क्यों भारत की आजादी के बाद भी गुलाम था भोपाल ? जानिए इतिहास

भोपाल में नाम बदलने की मांग तेज, क्यों भारत की आजादी के बाद भी गुलाम था भोपाल ? जानिए इतिहास

• LAST UPDATED : June 14, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Hamidia College Name Change, भोपाल: मध्यप्रदेश के अंदर कई इलाकों के नाम बदलने वाली मांग ने फिर तुल पकड़ लिया है।  जिसमें बीजेपी के नेता बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह के नाम वाले हॉस्पिटल, कॉलेज और सड़कों का नाम बदलने की मांग की  है।  इसे लेकर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा है। दरअसल किशन सूर्यवंशी ने सीएम शिवराज को अपने पत्र में लिखा है कि हमीदिया अस्पताल, हमीदिया कॉलेज, हमीदिया स्कूल और हमीदिया रोड का नाम बदला जाए।

क्या लिखा निगम अध्यक्ष ने अपने पत्र में?

किशन सूर्यवंशी ने पत्र में लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, नवाब हमीदुल्लाह खान ने भोपाल रियासत का भारत में विलय करने का विरोध किया था और भोपाल की रियासत को पाकिस्तान में शामिल करने की कोशिश की थी। इस बात के सबूत भी है कि नवाब हमीदुल्लाह खान ने पाकिस्तान जाकर पाकिस्तान में वजीर बनने की कोशिश की थी। जिसे उस समय अखबार ने प्रमुखता से छापा था। नवाब हमीदुल्लाह के कारण भोपाल को लगभग 2 साल लेट आजादी मिली थी।

आगे उन्होंने  लिखा कि जहां पूरा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ । वहीं नवाब की गलत नीतियों के कारण ही भोपाल लगभग 2 साल तक गुलाम बना रहा और भारत में उसका विलय नहीं हो पाया। उस समय कई देशभक्तों ने विलीनीकरण का आंदोलन चलाया छा। इस सब ऐतिहासिक तथ्यों से स्पष्ट होता है कि वो भारत से प्यार नहीं करता था। उसकी मानसिकता भारत विरोधी थी।  इसलिए नवाब हमीदुल्लाह खान के नाम से भोपाल जिले में हमीदिया स्कूल-कॉलेज, हमीदिया अस्पताल, हमीदिया रोड का कोई स्थान होना उचित नहीं है।  इसलिए इन नामों को बदलकर देशभक्त के नामों पर किया जाए।

पहले भी कई नाम बदले गए

बता दें कि  ये पहली बार नहीं है। जब किसी नेता ने इस तरह से जगह और स्थान के नाम को बदलने की मांग की हो। एमपी में इससे पहले भी कई बीजेपी के नेता इस तरह की मांग कर चुके हैं। इसी कड़ी में आधे से ज्यादा नामों को बदला जा चुका है।  जिसमें हबीबगंज, इस्लामनगर, नसरुल्लागंज, निशातपुरा रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

ये भी पढ़े: मानहानि केस में दिग्विजय सिंह की झटका! मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube