India News (इंडिया न्यूज़), Dhirendra Krishna Shastri, भोपाल: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री आजकल देश में अपने बयानों के लेकर चर्चा में बने रहते है। जिसके चलते कोई ना कोई नया बयान पर कभी कोई समर्थन करता है। तो कोई विरोध लेकिन एक बार फिर शास्त्री का बयान उन पर भारी पड़ गया है क्योंकि शास्त्री के खिलाफ उज्जैन में कलचुरी,कलाल और कई अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते उन्होंने पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। यह विवाद भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ दिए गये बयान को लेकर खड़ा हुआ है।
कल सोमवार को कलचुरी कलाल पोरवाल चौक से कई अलग-अलग समाज के प्रतिनिधि पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां उन्होंने पंडित धिरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू किया। साथ ही उन्होंने शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नाम पर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचक होकर भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ अमानक टिप्पणी कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने शास्त्री के खिलाउ एउआईआर दर्ज नहीं होने पर आंदोलन करने की बात भी कहीं।
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने यहां तक चेतावनी दी है कि उन्हें मौका मिलेगा तो वे पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मुंह तक काला करेंगे। भरत प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सभी धर्म और सभी देवी देवताओं का सम्मान करना चाहिए। लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऐसे पहले कथावाचक हैं। जो भगवान सहस्त्रबाहु का अपमान करते हुए टिप्पणी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से भी यह आह्वान किया कि समाज के लोग अपने अपने थाना क्षेत्रों में भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं।
ये भी पढ़ें: MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को आज मिलें 7 नए जजचीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ