होम / राजधानी में तेजी से फैल रहा डेंगू! 20 दिन में 100 से ज्यादा मिले डेंगू मरिज

राजधानी में तेजी से फैल रहा डेंगू! 20 दिन में 100 से ज्यादा मिले डेंगू मरिज

• LAST UPDATED : September 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Dengue Alert in MP, भोपाल: भोपाल में लगातार डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पिछले साल की बात करे तो इस बार डेंगू के मरीज ज्यादा सामने आ रहे है। अकेले सितंबर महीने में ही 20 दिन में ही भोपाल में 100 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट डेंगूर पॉजिटिव आई है। इनमें 84 केस अभी भी एक्टीव है। डेंगू रोकने के लिए जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा मैदान में 44 टीमों को उतारा गया है, जो घर घर जाकर डेंगू लार्वा सर्वे कर रही हैं।

इससे डेंगू का मच्छर नहीं पनप पाता। इसके अलावा जिस घर में डेंगू का मरीज मिल रहा है। वहां रोकथाम के उपाए किए जा रहे हैं। डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी घोषित की है और कुछ अस्पतालों में डेंगू स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं।

स्वास्थय विभाग नहीं कर रहा रेपिड टेस्ट गिनती

शहर में 275 डेंगू संक्रमितों की संख्या तब है, जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ एक टेस्ट पॉजिटिव को ही डेंगू मरीज मानकर उसकी गिनती की जा रही है। जबकि अभि निजी अस्पताल व क्लीनिक रेपिड टेस्ट से जांच कर डेंगू पॉजिटिव मानकर इलाज कर रहे हैं। शहर के कई बड़े निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज इलाज रेपिड टेस्ट के इलाज ले रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग गिनती डेंगू की श्रेणी में नहीं कर रहा।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube