छिंदवाड़ा। Madani Controversy: छिंदवाड़ा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर कहा- मनु ने अल्लाह की नहीं, ॐ यानी ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पूजा की थी। 1200-1400 साल पहले तक अल्लाह को कोई नहीं जानता था। माई डियर, राम कब नहीं थे। अगर ॐ की पूजा करते हो, तो तुम सनातनी हो।
इसे सीधे तौर पर स्वीकार कर लो, विवाद ही खत्म हो जाएगा। देवकीनंदन ठाकुर छिंदवाड़ा में शिवमहापुराण कथा के लिए पहुंचे थे। जिसके चलते उन्होंने यह बयान दिया।
दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन के आखिरी दिन मौलाना अरशद मदनी ने कहा था, तुम्हारे पूर्वज हिंदू नहीं, मनु थे यानी आदम। मैंने पूछा कि जब कोई नहीं था। न श्रीराम थे, न ब्रह्मा थे और न शिव थे; जब कोई नहीं था तो मनु पूजते किसको थे। कोई कहता है कि शिव को पूजते थे। बहुत कम लोग ये बताते हैं कि मनु ॐ को पूजते थे। ॐ कौन है? बहुत से लोगों ने कहा कि उसका कोई रूप-रंग नहीं है। वो दुनिया में हर जगह हैं। अरे बाबा इन्हीं को तो हम अल्लाह कहते हैं। इन्हें आप ईश्वर कहते हैं।
यह भी पढ़ें: रीवा एयरपोर्ट का आज 15 फरवरी को होगा शिलान्यास, अगस्त से उड़ान भरेंगा 72 सीटर विमान