Dewas: देवास बायपाय पालनगर फाटे पर स्थित टोल टैक्स पर बुधवार दोपहर बाद एक ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। टोल कर्मचारी कुछ समझ पाते उसके पहले ही टैंकर का कैबिन धू-धू कर जलने लगा और आसमान में चारों ओर काला धुआं फैल गया।
टैंकर में आग देखते ही टोल कर्मचारियों ने दोनों ओर 500 मीटर पहले ही वाहनों को रुकवा दिया। जिससे बायपास पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम की 3 दमकल पंहुची और आग पर काबू पाया गया। करीब आधे घंटे तक टैंकर का केबिन जलता रहा। केबिन से आग की लपटे भी निकल रही थी। गनीमत रही कि आग टैंकर में भरे ज्वलशील पदार्थ तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, टैंकर में आग की वजह से कुछ वाहन औद्योगिक क्षेत्र स्थित रोड से निकलते रहे।
मामले में CSP विवेक सिंह चौहान ने बताया कि उक्त टैंकर मांगलिया डिपो से डीजल-पेट्रोल लेकर ताजपुर के लिए निकला था। टोल पर पहुंचते ही टेंकर में आग लग गई। ड्रायवर-क्लीनर आग लगते ही टैंकर से निकल गए थे। टैंकर की आग पर काबू पाते ही टोल पर यातायात शुरु कर दिया गया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…