India News(इंडिया न्यूज़),Dewas News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बीती शाम को एक वीडियो सामने आने के बाद एक महिला तहसीलदार का ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। वीडियो में महिला तहसीलदार किसान के साथ बदतमीजी कर रही थी। महिला तहसीलदार अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही थीं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि सीएम ने तहसीलदार अंजली गुप्ता के वीडियो का संज्ञान लिया है और कहा है कि अधिकारियों को लोगों के साथ बातचीत करते समय सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।
बता दें कि तहसीलदार को सोनकच्छ से हटाकर जिला मुख्यालय अटैच कर दिया। सीएम ने कहा कि इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। सुशासन ही मेरी सरकार का मूल मंत्र है। जानकारी के लिए बता दें कि वायरल वीडियो में, मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कं.लि. सोनकच्छ क्षेत्र में 132 के.व्ही. लाइन बिजली के टॉवर खड़े कर रही है। जो किसानों के खेत में लगाए जा रहा हैं। चूंकि खेतों में अभी फसल खड़ी है, ऐसे में किसानों को उचित मुआवजा मिलना है। इसी को लेकर किसानों ने तहसीलदार से बात की और खेत में टॉवर लगाने से रोका, तो तहसीलदार किसानों पर भड़क गईं।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…