होम / Dewas: पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुसाला ,पकड़े गए आरोपियों में 2 नाबालिग…

Dewas: पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुसाला ,पकड़े गए आरोपियों में 2 नाबालिग…

• LAST UPDATED : March 1, 2023

देवास: देवास की सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर सोनकच्छ निवासी 3 आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में 2 नाबालिग है। आरोपियों के कब्ज़े से चोरी की 27 बाइक जब्त की गई है। जिसका बाजार मूल्य करीब 20 लाख ₹ है।

  • चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए विशेष टीम का किया गया था गठन
  • आरोपियों के कब्ज़े से जप्त किये गए 27 वाहन
  • शौक पूरे करने और प्रेम सम्बंधों पर खर्च करने के लिए करते थे चोरी

चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए विशेष टीम का किया गया था गठन

दरअसल शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला, सीएसपी विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सब इंस्पेक्टर पवन यादव और सब इंस्पेक्टर हर्ष चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस द्वारा वाहन चोरी के स्थानों को चिन्हित कर नज़र रखी जा रही थी। नतीज़तन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। सिटी कोतवाली टीम के द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर गिरोह के दो अन्य नाबालिग सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपियों के कब्ज़े से जप्त किये गए 27 वाहन

पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से 27 वाहन जप्त किये है। ये लोग वाहन चोरी करने के बाद दूसरे अन्य स्थान पर वाहनों को छुपा देते थे। उसके बाद मौका मिलते ही चोरी किए गए वाहनों को खोलकर उसके पार्टस बेच देते थे। पकड़े गए आरोपियों में करण गुणकर उम्र 20 साल निवासी मंडी गेट, सोनकच्छ और दो नाबालिग आरोपी भी शामिल हैं।

शौक पूरे करने और प्रेम सम्बंधों पर खर्च करने के लिए करते थे चोरी

आरोपियों ने पूछताछ में उनके 2 अन्य साथी सुनील दास बैरागी उम्र 21 साल निवासी ग्राम डाबला खालसा, देवास और अभयसिंह उर्फ बल्ला निवासी ग्राम डाबला खालसा, देवास के द्वारा भी वाहन चोरी करना बताया है। जिन्हें कोतवाली पुलिस के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके कब्जे से 5 बाइक भी जप्त की गई थी। सीएसपी विवेक सिंह चौहान के मुताबिक आरोपी ऐशों आराम के साथ ही प्रेम सम्बंधों पर खर्च करने के लिए वाहनों की चोरी करते थे और उनके कलपुर्जे बेचकर पैसे कमाते थे।