Dewas: देवास जिले में बरोठा के पास एक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा सुबह आठ बजे भाटखेड़ी से निकली और गांव के कुछ दूर सड़क किनारे हुआ।जानकारी मिली है कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बस की रफ्तार कम थी, जिसके चलते सभी बच्चे बच गए। बताया जा रहा है की बस में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे। घटना में दो बच्चों को घायल हुए है, जिन्हे अस्पताल भेज दिया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार हल्की-फुल्की चोट सभी बच्चों को लगी हैं। जिसके चलते मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पास में हाईटेंशन लाइन का खंबा था, गनीमत रही कि बस उससे नहीं टकराई। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस बस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बसों की फिटनेस की नहीं होती जांच
आपको बता दें कि बसें पलटने का जिले में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसी खबरे आई है। जिसमें कई पब्लिक बसे व स्कूली बसे पलटी। जिसमें कई लोगों की जान भी गई है। अभी बीते एक महीने पहले सोनकच्छ रोड पर भी ही स्कूल बस पलट गई थी। जिसमें कुछ बच्चे घायल हुए हो गये थे। जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। परिवहन विभागको बसों की फिटनेस करानी चाहिए। जिसके चलते ऐसे गंभीर हादसे ना हो।
यह भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra:भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगे जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे