होम / Dewas: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तिन लोगों की मौत, महाशिवरात्रि पर दर्शन करने जा रहे थे नेमावर

Dewas: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तिन लोगों की मौत, महाशिवरात्रि पर दर्शन करने जा रहे थे नेमावर

• LAST UPDATED : February 18, 2023

देवास: (husband wife and daughter died in road accident) आज महाशिवरात्रि पर्व पर नेमावर दर्शन करने जा रहे देवास जिले के खातेगांव निवासी पति-पत्नी और बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर सुबह नेमावर के निकट रामनगर के पास हुआ। हादसे में जान गंवाने वाला परिवार खातेगांव का रहने वाला था। हादसे की खबर लगते ही खातेगांव नगर का माहौल गमगीन हो गया।

  • सफेद रंग की XUV कार ने उनकी बाइक को मारी थी टक्कर
  • प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने तोड़ दिया दम
  • विधायक ने मृतक परिवार को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की

सफेद रंग की XUV कार ने उनकी बाइक को मारी थी टक्कर

खातेगांव के राजेश पिता हरिशंकर राठौर (50), उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और उनकी बेटी वैशाली (18) बाइक से नेमावर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान हरदा की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की XUV कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने तोड़ दिया दम

टक्कर के कारण बाइक सवार तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस की मदद से खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। वहीं वैशाली को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

विधायक ने मृतक परिवार को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की

बताया जा रहा है कि परिवार महाशिवरात्रि पर भगवान सिद्धनाथ के दर्शन करने नेमावर जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का व्यवसाय करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जिस वाहन से बाइक की टक्कर हुई वह बहुत तेज गति से आ रहा था। वहीं खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने मृतक परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।