देवास: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों को लेकर किए गए अपमान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदूवादी संगठन के लोग आज देवास में उज्जैन रोड़ तिराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला लेकर पहुंचे। जहाँ उन्होंने पुतले पर डंडे मारते हुए जमकर नारेबाजी की।
जब पुतले को आग के हवाले किया जा रहा था इस दौरान नगर निगम की दमकल ने पुतले पर पानी की बौछारें कर दी।
पुलिस ने दमकल को मौके से किया रवाना
जिससे पुतले में आग नहीं लग पाई। इससे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता नाराज हो गए। उन्होंने दमकल के चालक और कर्मचारी को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने हस्तक्षेप कर दमकल को मौके से रवाना किया। लेकिन पुतला गीला होने के चलते उसमें आग नहीं लग पाई।
पानी की बौछार करने वाले कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की
इसके बाद नाराज हिंदूवादी नेता और कार्यकर्ता नगर निगम की ओर जाने लगे। तभी एक अन्य दमकल रास्ते में मिली तो उसे भी रोक लिया गया लेकिन हंगामा होता देख पुलिस ने दमकल को मौके से रवाना कर दिया। आख़िरकार हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भाजपा पार्षद और हिंदूवादी नेता राजेश यादव के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पुतला दहन के दौरान मौके पर दमकल भेजने वाले और पानी की बौछार करने वाले कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की।