धार : नगर पालिका धार सहित सभी 9 निकायों के लिए भाजपा ने अपनी अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें उन चेहरों को मौका मिला है, जिनकी छवि साफ है। साथ ही युवाओं और महिलाओं को भी टिकट मिले है। इस बार नपा चुनाव की कमान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव के हाथ में है। धार सहित मनावर व पीथमपुर नगर पालिका सहित नगर परिषद कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर, डही, धामनोद व धरमपुरी में 20 जनवरी को मतदान होना है। सभी निकायों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए गए है। वहीं कांग्रेस की सूची अभी इंतजार है। धार के लिए कुल 276 नामांकन फार्म जमा हुए है। जबकि सोमवार को होने वाली नाम वापसी के बाद बागियों की स्थिति स्पष्ट होगी।
वार्ड क्रमांक से 1 सुमित्रा संजय मकवाना, 2 नेहा महेश बोड़ाने, 3 महेश तुलसीराम बोड़ाने, 4 अनीता डॉ रमाकांत मुकुट, 5 विनीता दीपक पवार, 6 विपुल चोपड़ा, 7 गेंदालाल बमनका, 8 निर्मला रवि मावी, 9 अनीता हुकुम लश्करी, 10 अजीत अशोक जैन, 11 लक्ष्मण सिंह पटेल, 12 टीना विपिन राठौर, 13 रवि मेहता, 14 नाहिदा जुनेद खान, 15 साबीर खान, 16 नाहिद समीर खान, 17 खुशबू अजय चौहान, 18 मुन्नालाल राठौड़, 19 श्वेता नवीन जोशी, 20 छगन परमार, 21 ज्योति कालीचरण सोनवानिया, 22 लक्ष्मी ललित गुप्ता, 23 कुसुम राठौर, 24 घनश्याम पाल, 25 मयंक महाले, 26 नेहा रजत प्रजापति, 27 अनिता विशाल सिसोदिया, 28 आशा शिव पटेल, 29 सुमित्रा चंदू वसुनिया, 30 गायत्री दीपक डामोर।