धार जिले के पीथमपुर थाना सेक्टर-3 के अंतर्गत स्थित प्लास्टिक के दाने बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने की ख़बर आई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के तुरंत बाद आसपास की फैक्ट्रियों को एहतियात के तौर पर खाली करवाया गया है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। दूर-दूर तक धुएं के गुब्बारे आसमान में देखे गए।
वही मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ब्रह्मानंद चौहान ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। और करीब 7 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को किसी तरह काबू पाया गया है। फिलहाल आग किन कारणों से लगी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वही आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी फिलहाल नहीं हो पाया है। फिलहाल आग पूरी तरह कंट्रोल में है कोई जनहानि नहीं हुई है।
बता दें कि ये आग इतना ज्यादा बढ चुका था कि लोग धुएं के कारण आसपास के चीजों को देख नही पा रहे थें। वहीं इस आग पर काबू पाने के लिए कुल 7 दमकल की गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी है।
ये भी पढ़े- बैरागढ़ में मिला H3N2 का पहला मामला