होम / Dhar: आदिवासी किसानों ने किया प्रदर्शन, मांगें पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Dhar: आदिवासी किसानों ने किया प्रदर्शन, मांगें पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Dhar: आदिवासी समाज के किसानो ने धार मुख्यालय पर अपनी मांगो को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है। आदिवासी किसानो का कहना था की बदनावर के भैसोला गांव में प्रस्तावीत पीएम टेक्सटाइल पार्क के निर्माण को रोका जाए। निर्माण कार्य होने से हम किसानो की जमीन और फसल खराब हो रही है। इतना ही नही टेक्सटाइल पार्क के निर्माण में जो जमिन हमसे ली गई है उसका मुआवजा भी नही दिया गया।

  • मांगो को लेकर जमकर प्रदर्शन
  • पीएम टेक्सटाइल पार्क के निर्माण को रोका

उघौगमंत्रि के खिलाफ नारेबाजी

बता दें कि सभी किसान घोडा चैपाटी पर एकत्रित हुए जिसमे बडी संख्या में महिला और पुरूष शामिल थे। जो रैली के रूप में हाथो में तकथ्यिा लेकर प्रदेष के उघौगमंत्रि के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए चल रहे थे। पुलिस प्रषासन द्वारा किसानो की रैली को कलेक्टर परिसर के बाहर ही रोक दिया गया। जिसके बाद किसानो ने बाहर ही सडक पर बैठकर धरना दे दिया और कलेक्टर को ज्ञापन देने की जीद करने लगे।

विभीन्न मांगों को लेकर ज्ञापन

कलेक्टर के मोके पर नही पहुचने पर किसानो ने अद्र्वनग्न होकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद मोके पर जिला पंचायत सीइओ श्रंगार श्रीवास्तव पहुचे और किसानो की बातें सुनकर उन्हें समझाया है। तब जाकर किसानो ने अपनी विभीन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। किसानो का कहना है की उनकी मांगो जल्द नही मानी गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Also Read: क्या खेलों के सहारे युवाओं को साध पाएगी शिवराज सरकार?