India News (इंडिया न्यूज़), Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के बालाघाट में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय दरबार लगाया गया है। आज इस दरबार में बांग्लादेश की एक महिला ने बाबा से सनातन धर्म में आने की अर्जी लगायी है। महिला का कहना है कि वो कई महीनों से बाबा का दरबार कार्यक्रम यूट्यूब के माध्यम से देख रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उसने राम नाम का जाप करना सीखा है। जिससे उसको काफी सुकून मिल रहा है।
दरबार में पहुंची इस महिला से पं. धीरेंद्र शास्त्री ने महिला से पूछा कि क्या आप ये सब कुछ किसी के दबाव में तो नहीं कर रही है। जिसपर महिला ने जबाव दिया कि मैं अपनी मर्जी से वीजा लगाकर भारत आई हूं। मेरे उपर किसी का कोई दबाव नहीं है। जिसपर धीरेंद्र शास्त्री ने शालिन्ता से जबाव दिया कि आप सनातन धर्म अपने मजहब में रहकर भी स्वीकार कर सकतीं हैं।
पं धीरेंद्र शास्त्री ने महिला को समझाते हुए कहा कि हम धर्मांतरण पर भरोसा नहीं करते हैं। हमारी कोई भूमिका नहीं हैं। यहां केवल राम नाम की भूमिका है। हम घर वापसी पर भरोसा करते हैं। इसके बाद बाबा ने महिला को आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे से मिलावाने के लिए कहा गया ताकि वो सनातन धर्म स्वीकार कर सकें। महिला ने जाते वक्त बाबा से कहा कि मुझे मालूम है कि मेरे इस कदम से मेरे परिवार को परेशानी उठानी पड़ सकती है। लेकिन मैं यह कदम उठाना चाहती हूं। सनातन सबसे बड़ा धर्म है।
Also Read: मुस्लिम क्षेत्रों में मुसलमानों ने RSS और बजरंग दल के खिलाफ बाटीं पर्ची