India News MP (इंडिया न्यूज़) Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ढोल बजाते हुए हजारों श्रद्धालुओं के साथ गुलाल और फूलों से होली खेली। इसके साथ ही उत्साह से लबरेज शास्त्री ने डमरू टीम के साथ ढोल बजाया और जमकर डांस किया। इस होली कार्यक्रम में बागेश्वर धाम पहुंची एक बुजुर्ग महिला को देखकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें गले लगाया और आशीर्वाद लिया और बुजुर्ग महिला ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गुलाल भी लगाया।
बुजुर्ग मां का वीडियो शेयर कर कहा, मुझे नहीं पता ये कौन है? इतना ही पता है कि वह बागेश्वर धाम की दीवानी मां हैं। आदरणीय सरकार की नजर में कोई गरीब नहीं, कोई अमीर नहीं…सब बराबर हैं। पूज्य सरकार ने माता को बुलाकर आशीर्वाद लिया और होली मनाई।
ये कौन है मालूम नहीं सिर्फ़ इतना पता है ये बागेश्वर धाम की दीवानी माँ है…पूज्य सरकार की नज़रों में ना कोई ग़रीब ना कोई अमीर..सब एक समान पूज्य सरकार ने माँ को बुलाया और उनसे आशीर्वाद लिया और होली मनाई#bageshwardham #bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/bPKzLXyfZb
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 26, 2024
इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम सरकार की 24 घंटे सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ होली खेली। इस होली मिलन समारोह में सुरक्षाकर्मी भी रंगों से सराबोर और खुशी से लबरेज दिखे। वहीं कार्यक्रम के मंच पर पहुंची बालिकाओं ने बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गुलाल लगाकर होली खेली। इसके अलावा एक 80 साल के बुजुर्ग ने भी रंग खेलते हुए स्टेज पर डांस किया।
Read more: