India News (इंडिया न्यूज़), ‘The Kerala Story’, भोपाल: कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस की बजरंग दल को बैन करने की बात ने कर्नाटक ही नहीं बल्कि कई राज्यों में बवाल मचा के रख दिया। जिसका सबसे ज्यादा असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला था। एमपी बिजेपी ने इसका जमकर विरोध किया था और कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने इस पर प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए थे। लेकिन अब राजनीति के गलियारों से खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने बजरंग दल का सपोर्ट किया है।
दरअसल शुक्रवार को इंदौर पहुंचे लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी, क्योंकि बजरंग दल देश विरोधी दल नहीं हैं।
लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा कि बजरंग दल कभी भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहा है। यहांतक की देश की सबसे बड़ी एजेंसी एनआईए ने भी कभी बजरंग दल को बैन करने की बात नहीं कही है। ऐसे में इसे बैन करने का कोई सवाल नहीं उठता है। बजरंग दल में एंटी नेशनल जैसा कुछ भी नहीं हैं। इस पर प्रतिबंध लगाने की कोई जरूरूत नहीं हैं।
लक्ष्मण सिंह ने फिल्म द केरल स्टोरी के पक्ष में भी खडे़ दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “केरल में धर्म परिवर्तन की घटनाएं होती हैं। मैंने 1975 में केरल में चाय की कंपनी में नौकरी की है। उस दौरान हमने इस तरह की घटनाओं के बारे में सुना है। वहां कई ऐसे परिवार हैं। जो लव जिहाद के शिकार बने है। फिल्म मैंने नहीं देखी है,लेकिन इस तरह की घटनाएं केरल में होती हैं।
गौरतलब है कि लक्ष्मण सिंह के इस बयान को पार्टी लाइन से हटकर मान रही है, क्योंकि पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के संकेत दे चुके हैं। लेकिन अब सवाल यह भी है कि दिग्गी के भाई लक्ष्मण सिंह का यह बयान राजनीतिक गलीयारों में किस तरह का असर डालेगा?
ये भी पढ़ें: CM शिवराज का बडा़ फैसला! मूंग के पंजियन की बढ़ाई तारीख, जानें कब तक कर सकते है पंजीकरण?