Digvijay Singh on EVM:कल गुरुवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित घर पर विपक्षी दलों की बैठक हुई। जिसमें ईवीएम को लेकर चर्चा हुई। इस मुद्दे पर तमाम नेताओं ने अपनी राय रखी।
इसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- देश के सभी विपक्षी दल ईवीएम से चुनाव कराने के खिलाफ हैं।
दिग्विजय ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईवीएम की चिप पर भी सवाल उठाए। उनहोंने कहा कि इस मशीन में कई खामियां हैं। चुनाव आयोग पहले कहता था- यह स्टैंडअलोन मशीन है। लेकिन अब वे मानते हैं। कि यह स्टैंडअलोन मशीन नहीं है, क्योंकि इसमें उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह इंटरनेट से डाला जाता है। बता दें कि स्टैंडअलोन एप्लिकेशन को ऑपरेट करने के लिए किसी अलग सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती है। यानी ईवीएम अगर स्टैंडअलोन नहीं है तो यह किसी दूसरे सॉफ्टवेयर से ऑपरेट हो सकता है।
दिग्गी ने कहा कि चुनाव आयोग दावा करता था कि ईवीएम में यूज किए जाने वाली चिप को एक बार ही प्रोग्राम किया जा सकता है। मतलब इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता हैं। लेकिन अब आयोग ने यह कबूल किया है कि ईवीएम की चिप मल्टी प्रोग्रामेबल हैं।
बता दें कि रिमोट ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें लगभग सभी विपक्षी दलों ने ईवीएम से चुनाव कराने पर असहमति जताई थी। आयोग प्रेजेंटेशन भी देना चाहता था। लेकिन विपक्षी दलों ने यह कहकर देखने से मना कर दिया था कि देश में ईवीएम को लेकर संदेह है।