India News (इंडिया न्यूज़), Parliament Building Inauguration, भोपाल: नये संसद भवन का उद्घाटन देशभर में राजनीति के केंद्र में है। जिसके चलते लगातार इस मुद्दे पर बवाल कट रहा है। साथ ही हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहा है। तो किसी को इस मुद्दे पर राजनीति करने का मौका मिल गया है। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्वीजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी की ‘‘बहुत बड़ी भूल’’ सुधारकर इस इमारत का उद्घाटन संविधान के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रपति के हाथों कराया जाना चाहिए।
बता दें कि प्रधानमंत्री 28 मई को संसद के नये भवन का उद्घाटन करेंगे। अब तक 21 विपक्षी दलों ने कहा है कि वे इस उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे।
नई संसद के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “यह राष्ट्रपति पद का अपमान है। हमारे पास अभी भी समय है, उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए। क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 79 में प्रावधान है कि संसद को लेकर कोई भी कार्यक्रम राष्ट्रपति की सहमति के बिना नहीं हो सकता। नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम तय किया गया है। वह प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘बहुत बड़ी भूल’’ है।
Also Read: प्रज्ञा ठाकुर ने बच्चे गोद लेने पर जताई आपत्ति, कहा- रोहिंग्या नहीं हो सकते देशभक्त
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…