होम / दिग्विजय सिंह के ‘जिहाद’ प्रेम ने एमपी का चढ़ाया सियासी पारा! कह दी यह बड़ी बात

दिग्विजय सिंह के ‘जिहाद’ प्रेम ने एमपी का चढ़ाया सियासी पारा! कह दी यह बड़ी बात

• LAST UPDATED : June 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Digvijay Singh told the meaning of Jihad, भोपाल: मध्यप्रदेश में इस वक्त लव जिहाद का मुद्दा काफी चर्चा में है। आयदिन लवजिहाद से जुड़ा कोई ना कोई मामला सामने आ रहा है। इसी बीच अब दिग्विजय सिंह के जिहाद वाले ट्वीट ने एमपी की राजनीति का पारा गर्म कर दिया है।

जिहाद को दिग्गी ने बताया प्रेम

दरअसल एमपी के पूर्व सीएम ने दिग्विजय सिंह ने जिहाद को प्रेम बताया है। उन्होंने कहा कि जिहाद का मतलब है “जिहाद एक अरबी शब्द है। जिसका अर्थ है प्रयत्न करना नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए की जाने वाली ज़द्दोज़हद या संघर्ष, किसी जायज़ माँग के लिए भरपूर कोशिश करना या आंदोलन और जिसका मतलब मेहनत और मशक़्क़त करना भी है।” क्या पढ़ाई व रोज़गार में मेहनत और मशक़्क़त करना भी “जिहाद” है?

कथावाचकों पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि क्या करें जब अनपढ़ लोग शक्तिशाली पदों पर पहुँच जाते हैं fraud बाबा लोग सनातन धर्म पर प्रवचन करने लगते हैं तो क्या देश व सनातन धर्म विनाश की ओर नहीं जायेगा?

बीजेपी ने किया हमला

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्गी के इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को सनातन धर्म और संतों का अपमान करने की आदत हो चुकी है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा लव जिहाद को लेकर बेटियों को दिए गए संस्कार की बात तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले कांग्रेस के नेताओं को अखर गई।

Also Read: 5 बार से हार रही इन 66 सीटों पर जीत के लिए कांग्रेस की खास रणनीति! क्या कांग्रेस ‘प्लान-66’ से भेद पाएगी बीजेपी का.

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube