India News (इंडिया न्यूज़), Digvijaya Singh: मघ्यप्रदेश का चुनावी साल है। ऐसे में सारी पार्टीयों का ध्यान आदिवासी बैंक वोट की ओर है। सीधी में हुए कांड के बाद से सारी नेता खुद को आदिवासी समाज के हितैषी बता रहें हैं। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि वो आदिवासी समाज के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता आदिवासी समाज के लोगों की कोई भी समस्या को अंदेखा नहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मध्यप्रदे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र के माध्यम से दिग्विजय सिंह ने कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलहरा के निवासी रतिया कोल की जमीन से भूमाफियाओं का कब्जा हटवाने और पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने भाजपा विधायक को आरोपी बताया है।
Also Read: मध्यप्रदेश के 9 उत्पादों को मिला चुका है जी.आई टैग, इसके बारे में विस्तार से जानें