होम / Dindori: डिंडौरी जिले में आबकारी विभाग द्वारा 41 लाख 44 हजार की शराब का किया गया विनिस्टिकरण

Dindori: डिंडौरी जिले में आबकारी विभाग द्वारा 41 लाख 44 हजार की शराब का किया गया विनिस्टिकरण

• LAST UPDATED : January 11, 2023

डिंडौरी : बुधवार को आबकारी विभाग द्वारा लगभग दो ट्रक शराब को नष्ट करने की कार्यवाही एसडीएम डिंडौरी, आबकारी विभाग के अधिकारी, सहित नगर परिषद और नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी पंचायत के सरपंचों की उपस्थिति में आबकारी एक्ट के तहत जप्त देशी और अंग्रेजी शराब को नष्ट करने की कार्रवाई मंडला रोड स्थित कचरा डंप स्टेशन में अंजाम दिया गया।


जानकारी के मुताबिक पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2014 से मार्च 2022 तक विभिन्न प्रकरण में बरामद कर जप्त की गई शराब को नष्ट किया गया है। जप्त की गई शराब के सभी प्रकरणों को न्यायालय से निराकरण हो चुका है। कार्रवाई के तहत आबकारी मालखाने से 390 प्रकरणों में 2173 पाव अंग्रेजी, 23 बीयर, 42977 पाव देशी, 2024 कच्ची, 8490 लाहन सेम्पल को डंप स्टेशन ट्रकों के माध्यम से ले जाया गया। जहाँ JCB के माध्यम से नष्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक शराब का बाजार मूल्य 41 लाख,44 हजार 340 रुपये आंका गया है। कार्रवाई के दौरानआबकारी, नगर परिषद और राजस्व अमला मौजूद रहा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox