होम / Dindori: गाड़ासरई में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात, मूर्ति से चांदी का मुकुट, नथ, बेंदी, सहित दानपेटी के साथ दो लाख रुपये लेकर चोर फरार

Dindori: गाड़ासरई में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात, मूर्ति से चांदी का मुकुट, नथ, बेंदी, सहित दानपेटी के साथ दो लाख रुपये लेकर चोर फरार

• LAST UPDATED : January 5, 2023

डिंडौरी: डिंडौरी जिले के गाड़ासरई में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात, चोरो ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की मूर्ति से चांदी का मुकुट, नथ, बेंदी, सहित दानपेटी जिसमे लगभग दो लाख रुपये एवम मंदिर में रखे गमले तक लेकर फरार हो गये।

नगर में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर स्थानीय नागरिको में आक्रोश देखा गया, आक्रोशित नागरिको ने जबलपुर  अमरकंटक मार्ग में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर जाम लगा दिया और तत्काल कार्यवाही की मांग की।  बीते दिनों में नगर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की बड़ी वारदात हो रही है और स्थानीय पुलिस थाना गाड़ासरई की नाकामी से नागरिको में आक्रोश है।

आप को बता दे कि गाड़ासरई डिंडौरी जिले का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है जहाँ सभी सोने चांदी के बड़े व्यापारियों के साथ ही अन्य बड़े व्यापार केंद्र है, बढ़ती चोरी की वारदात से नागरिक परेशान है और कार्यवाही की मांग को लेकर आक्रोशित नागरिको ने ज्ञापन भी सौपा है। चोरी की घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि बीती रात 8 बजे संध्या आरती के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चला गया था ।

सुबह आने पर मंदिर का ताला टूटा हुआ था तथा मूर्ति से जेवरात सहित दान पेटी का ताला भी टूटा था जिसमे लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये नगद के साथ अन्य सामग्री होने की संभवना व्यक्त की है। मौके पर पहुचे एएसपी जग्गनाथ मरकाम ने बताया कि गाड़ासरई क्षेत्र में पूर्व में भी हुई चोरी की वारदात पर पुलिस जांच में जुटी है लगातर बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी है और शीघ्र चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।