डिंडौरी: डिंडौरी जिले के गाड़ासरई में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात, चोरो ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की मूर्ति से चांदी का मुकुट, नथ, बेंदी, सहित दानपेटी जिसमे लगभग दो लाख रुपये एवम मंदिर में रखे गमले तक लेकर फरार हो गये।
नगर में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर स्थानीय नागरिको में आक्रोश देखा गया, आक्रोशित नागरिको ने जबलपुर अमरकंटक मार्ग में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर जाम लगा दिया और तत्काल कार्यवाही की मांग की। बीते दिनों में नगर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की बड़ी वारदात हो रही है और स्थानीय पुलिस थाना गाड़ासरई की नाकामी से नागरिको में आक्रोश है।
आप को बता दे कि गाड़ासरई डिंडौरी जिले का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है जहाँ सभी सोने चांदी के बड़े व्यापारियों के साथ ही अन्य बड़े व्यापार केंद्र है, बढ़ती चोरी की वारदात से नागरिक परेशान है और कार्यवाही की मांग को लेकर आक्रोशित नागरिको ने ज्ञापन भी सौपा है। चोरी की घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि बीती रात 8 बजे संध्या आरती के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चला गया था ।
सुबह आने पर मंदिर का ताला टूटा हुआ था तथा मूर्ति से जेवरात सहित दान पेटी का ताला भी टूटा था जिसमे लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये नगद के साथ अन्य सामग्री होने की संभवना व्यक्त की है। मौके पर पहुचे एएसपी जग्गनाथ मरकाम ने बताया कि गाड़ासरई क्षेत्र में पूर्व में भी हुई चोरी की वारदात पर पुलिस जांच में जुटी है लगातर बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी है और शीघ्र चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…