डिंडौरी: डिंडौरी जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रदेश संगठन के आव्हान में 15 दिसंबर से जारी हड़ताल आज 12 वे दिन भी जारी रही। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मंडला जिले के एक साथी की मृत्यु पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। 12 वें दिन भी जारी हड़ताल के सम्बंध में संविदा कर्मियों ने बताया कि उनकी दो सूत्री मांग सरकार से है।
इससे पूर्व भी सरकार ने हमे आश्वासन दिया था। परंतु लंबे समय बिताने के बाद भी मांगे पूर्ण नही होने पर मजबूरी में हडताल करना पड़ा रही है। हडताल से हो रही परेशानियों के कारण हमे आर्थिक और मानसिक परेशानियां का सामना करना पड़ रही है।
जिसकी चिंता में ही हमने अपने एक साथी को खो दिया। वही सरकार भी हम पर जुल्म कर रही है। शांति पूर्ण ढंग से हम अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर बैठे है। पर भोपाल में हमारे साथियों को गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया जा रहा है। कोरोना महामारी के समय सरकार हमारे कार्य को भूल रही है ।
अब जबकि पुनः एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। जिसपर सरकार दावे तो बहोत कर रही है। पर जब मैन पावर ही हडताल पर तो, कैसे कोरोना से निपटने की तैयारी को पूर्ण बताया जा रहा है। सरकार से हमारी मांग है कि हमारी मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र मांगे पूर्ण करें ।