India News (इंडिया न्यूज़) Dindori: डिंडौरी जिले के शहपुरा में एक धर्म विशेष के युवकों द्वारा हनुमान प्रतिमा का अपमान करने का मामला विगत 15 दिनों से शांत होने का नाम नही ले रहा। आक्रोशित हिन्दू संगठनों द्वारा जिले की सभी कस्बा बस्ती में विरोध प्रदर्शन कर आरोपित युवकों पर कठोर कार्यवाही की मांग की जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष के असामाजिक तत्वों द्वारा भी आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल को खराब कर लोगो की धार्मिक भावना को आहत करने की बात सामने आई है।
जिले के ब्लाक मुख्यालय मेहेंदवानी में उस वक्त माहौल गर्म हो गया जब एक विशेष धर्म के युवक ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर हिन्दू संगठन के लोगो को मेहेंदवानी में हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती दी। जिसके चलते हिन्दू संगठनों के सैकड़ों युवाओं ने आक्रोश जताया और विरोध करते हुए मुख्य चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरोपित के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज कराया।
अशांति फैलाने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर, उसके शासकीय सेवक पिता सहित परिवार के लोगो से मेहेंदवानी का किराये का मकान खाली करने और स्थानीय धर्म विशेष के गणमान्य नागरिकों ने मेहेंदवानी के शांत माहौल को खराब करने वालो को मेहेंदवानी से बाहर जाने की हिदायत दी है।
Also Read: 31 जुलाई से पहले फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, नहीं तो हो सकता नुकसान
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…