डिंडौरी: जिला मुख्यालय में मांझी समाज द्वारा मध्यप्रदेश मांझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विशाल रैली निकाल कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम का ज्ञापन सौपा। मांझी समाज द्वारा शासन से मांग की गई कि कुछ जिलों में मांझी समाज को अनुसूचित जनजाति का लाभ मिला है। उसे वापिस लेते हुए आरक्षण के लाभ से वंचित किया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
वही मांझी समाज की अन्य उपजाति को विलोपित कर दिया गया है तथा वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग में जोड़ दिया गया है, वही प्रदेश में पेसा कानून के लागू होते ही मांझी समाज के वंशानुगत और पारंपरिक व्यवसाय मत्स्य पालन और खरबूज, तरबूज, सिंघाड़े आदि की खेती और रेत कछारी जैसे कार्य मछुआ नाविक वर्ग के स्वरोजगार से वंचित किया जा रहा है जिसमे संशोधित कर समाज को तालाब जलाशय के आवंटन में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जावे।