होम / Dindori: पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह ,मोबाईल दुकान, इलेक्ट्रानिक दुकानों के अलावा सेंट्रल बैंक की शाखा तक को चोरों ने बनाया निशाना

Dindori: पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह ,मोबाईल दुकान, इलेक्ट्रानिक दुकानों के अलावा सेंट्रल बैंक की शाखा तक को चोरों ने बनाया निशाना

• LAST UPDATED : January 4, 2023

 

डिंडौरी: डिंडौरी जिले के थाना मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम कठौतिया में लगातार हो रही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे चोरों को आखिरकार मेंहदवानी पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। विगत माह दिसम्बर 2022 में ग्राम कठौतिया जो थाना मेंहदवानी का मुख्य कस्बा है तथा थाना से 8 कि.मी. दूर है जहा चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।  चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये थे कि उनके द्वारा मोबाईल दुकान, इलेक्ट्रानिक दुकानों के अलावा सेंट्रल बैंक की शाखा को अपना निशाना बनाया गया।

दिनांक 23-24 दिसम्बर 2022 की रात्रि चोरों द्वारा कठौतिया स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी संजय सिहं द्वारा थाना प्रभारी मेहेंदवानी को सेंट्रल बैंक से प्राप्त C.C.T.V फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिये सख्त निर्देश दिये।  जिसपर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक हरिशंकर तिवारी अपनी टीम के साथ लगातार पूछतांछ में जुटे रहे और चोरी का पर्दाफाश किया पकड़े गये।

आरोपियों के पास से चोरी किये होम थियेटर, मोबाईल ईयर फोन, हाथ घड़ी, ब्लूटूथ साउंड बक्शा डेटा कनेक्टर गाड़ी टेप आदि इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त की गयी है। पकड़े गये चोरों में श्रवण कुमार उम्र 20 वर्ष , दीपक उम्र 24 वर्ष, कमलेश परते उम्र 18 वर्ष, महेन्द्र कुमार मलगाम उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम खाल्हेगिठौरी थाना मोहगांव जिला मंडला के है पुलिस द्वारा सभी अपराधियों को अपराध क्रंमाक 262, 263/22 धारा 457, 380 में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।