India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather, भोपाल: मध्य प्रदेश में अभी कुछ दिन भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसके चलते आज भी कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में एक सप्ताह तक बना रहेगा रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी है।
प्रदेश में एक सप्ताह तक रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी रहने वाला है। जिसके चलते भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में मध्य स्तर की बारिश होने के आसार है।
एक तरफ बारिश ने प्रदेश को लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। तो वहीं दूसरी तरफ बारिश एमपी के कई जिलों के लिए मुसीबत बन गई है। उज्जैन शहर में रात्रि से हो रही तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते प्रदेश में शिप्रा नदी उफान पर है। जिसके चलते शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर स्थित मंदिर जलमग्न हो गये है। साथ ही शिप्रा नदी के दो पुल भी डूब गए है।
इतना ही नहरीं शिप्रा नदी का पानी बड़े पुल से एक फिट नीचे से बह रहा है। इसलिए जिला प्रशासन ने देर रात आदेश जारी कर सभी निजी व शासकीय स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
Also Read: