इंडिया न्यूज़,भोपाल:
Dismissed IAS Officer of MP Passes Away मध्य प्रदेश (madhya pardesh)के आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी (IAS officer Arvind Josh)की आज लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई है। बता दें कि अरविंद जोश को इस लिए बर्खास्त कर दिया गया था। क्योंकि उन पर आरोप था कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी अरविंद 2010 में चर्चा का विषय बन गए थे जब आयकर विभाग (2010 when the Income Tax Department raided arwind residence)ने उनके आवास पर छापा मारा तो सरकारी आवास से करीब तीन करोड़ रुपए नकद और अन्य अवैध संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे। इसके बाद प्रदेश की आईएएस लॉबी में खलबली मच गई थी।
Read More :Prize Crook of MP Arrested in Haryana ग्वालियर पुलिस को गांव वालों ने घेरा
इंकम टेक्स डिपार्टमेंट (income tax department)ने जांच के दौरान पाया कि अरविंद व उनकी पत्नी टीनू जोशी के नाम पर भोपाल व रायसेन जिलों में भूमि खरीदी गई है। यह जमीन करीब 220 एकड़ थी, जिसका जवाब आईएएस और उनकी पत्नी के पास नहीं था। जांच में यह भी पाया गया कि अरविंद और टीनू के नाम पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की बीमा पॉलिसियां भी हैं जो केस के साथ जांच एजेंसी ने अटैच करते हुए कार्रवाई की थी।
Read More: 44 Criminals Lodged in MP Jails जिनकी सांसे चल रही हैं सिर्फ अपीलों पर
ईडी ने भी खंगाली थी अरविंद की कुंडली
मामला फिर प्रवर्तन निदेशालय के पास पहुंचा तो ईडी(ED) ने भी अरविंद के यहां दस्तक दी। ईडी की जांच में सामने आया कि रिश्तेदारों के नाम पर भी आईएएस अधिकारी ने अचल संपत्ति खरीदी हुई है। इस बार जांच एजेंसी ने काली कमाई से पर्दा हटाते हुए साफ किया कि टीनू और अरविंद के रिश्तेदारों के नाम करीब 7.11 करोड़ का निवेश किया गया है। इस प्रकार अरविंद जोशी ने कुल 41 करोड़ 90 लाख रुपए की काली कमाई के चलते प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में चर्चा का विषय बन गए थे।
Read More: Crime Branch Raid in Indore करोड़ों रुपए का उल्लू बरामद ,दीपावली पर बेचने का था प्लान
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…