India News (इंडिया न्यूज), Dr. Prabhuram Choudhary: आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के रायसेन में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में प्रदेश के स्वास्थ मंत्री भी शामिल हुए। लेकिन यहां का माहौल तब अचानक बदल गया जब भाषण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी की तबीयत खराब हो गई। मंत्री जी के तबीयत खराब होने की वजह से वहां मौजूद अधिकारियों और जनता में हड़कंप मच गया।
बता दें कि रायसेन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी का गृह जिला है। यहां के मुख्य कार्यक्रम में स्वास्थ मंत्री शामिल हुए थें। जिस दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। प्रभूराम चौधरी अपने भाषण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश के बता रहे थें, तभी वो चक्कर खा कर स्टेज पड़ गिर गए। जिसका बाद मौजूद कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और एसपी विकास कुमार सहभाल ने मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए।
जांच के बाद सीएमएचओ दिनेश खत्री ने जानकारी दी है कि डॉ. प्रभुराम चौधरी का शुगर लेवल हाई हो गया था, जिसके कारण उन्हें चक्कर आ गया था। इलाज के बाद मंत्री ने खुद अपने तबीयत की जानकारी देते हुए बताया कि मैं एकदम स्वस्थ हूं। मुझे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक मैं एकदम स्वस्थ हूं। मुझे किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रभूराम चौधरी का शुगर लेवल 161 पर पहुंच गया था। जबकि 120 सामान्य शुगर लेवल बताया जाता है।
Also Read: नेहा राठौर ने शिवराज सरकार पर एक बार फिर से कसा तंज, कमलनाथ ने दिया साथ