India News MP (इंडिया न्यूज), Dumna Airport: मध्य प्रदेश की संस्कृति नगरी जबलपुर में देश के सबसे अनोखे आंदोलन की तैयारी है। यहां की जनता 6 जून को डुमना एयरपोर्ट पर ‘नो फ्लाईंग डे’ मनाएगी। इस दिन किसी भी विमानन कंपनी की फ्लाइट का टिकट नहीं लिया जाएगा।
वायुसेना संघर्ष समिति ने जानकारी दी
इस आंदोलन की पहल वायुसेवा संघर्ष समिति कर रही है। समिति के सदस्यों का कहना है कि जबलपुर से पहले 14-16 फ्लाइट्स चलती थीं, जो मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली जैसे शहरों तक उड़ान भरती थी। लेकिन धीरे-धीरे सभी फ्लाइट्स बंद हो गईं।
हाल ही में 450 करोड़ रुपये की लागत से डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया है। लेकिन अब यहां से सिर्फ पांच फ्लाइट्स ही उड़ान भरती हैं। इससे जबलपुर की जनता को बड़े शहरों में जाने-आने में परेशानी हो रही है।
गुस्साई जनता ने दी चेतावनी (Dumna Airport)
समिति के सदस्यों ने जबलपुर के लोगों से अपील की है कि वे 6 जून को किसी भी विमानन कंपनी का टिकट न खरीदें। इंडिगो की मुंबई फ्लाइट भी अचानक बंद हो गई थी। जबलपुर की जनता विमानन कंपनियों से नाराज है और उन्हें चेतावनी दी है कि अगर फ्लाइट्स नहीं चलाईं गईं, तो आगे बड़ा आंदोलन होगा।
डुमना एयरपोर्ट का अस्तित्व खतरे में
समिति का कहना है कि अगर समय रहते फ्लाइट्स नहीं चलाई गईं, तो जबलपुर का महंगा एयरपोर्ट सफेद हाथी बनकर रह जाएगा। वहीं, नगर निवासियों को भी दूसरे शहरों में जाने में परेशानी होगी। समिति के लोग इस लड़ाई को लंबा खींचने के लिए तैयार हैं।
Also Read: