होम / Earthquake in Gwalior:  भूकंप से कांपा MP, ग्वालियर में रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई भूकंप की तीव्रता

Earthquake in Gwalior:  भूकंप से कांपा MP, ग्वालियर में रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई भूकंप की तीव्रता

• LAST UPDATED : March 24, 2023

Earthquake in Gwalior: पिछले दिनों से भूकंप का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते दिल्ली समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जिसके बाद आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। झटके महसूस होते ही लोग डर की वजह से घर से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इस भूकमप की तीव्रता 4 मापी गई है।

  • ग्वालियर में भूकंप के झटके
  • रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई भूकंप की तीव्रता

मौसम विभाग के पास भूकंप की कोई खबर नहीं 

बता दें कि भूकंप आने को लेकर मौसम विभाग या प्रशासन को कोई खबर नहीं हैय़ क्योंकि यहां के मौसम विभाग के पास इसके विश्लेषण का कोई इंतजाम नही हैं। जैसे ही दिल्ली के मौसम विभाग ने ग्वालियर में 4 रिक्टर स्केल की क्षमता वाले भूकंप के केंद्र बिंदु होने की सूचना दी। वैसे ही ग्वालियर के मौसम विभाग से संपर्क साधा। मौसम विभाग के अधिकारी उपाध्याय ने बताया कि यहां भूकंप का पता करने की कोई व्यवस्था नही हैष इसलिए उन्हें नहीं पता कि ग्वालियर में भूकंप आया कि नहीं।  

News Updating………………..