गुना : शर्दी की कहर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। खास तौर से उतर भारत में ठंड से हर उम्र के लोग परेशान है। लोगों को अपना कार्य करने में कठीनाई आ रही है। वहीं बच्चों को ठंड से बचाना भी काभी महत्वपूण है। इसी को ध्यान में रखते हुए गुना जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है।
गुना जिले में पिछले 48 घंटों के दौरान मौसम में अचानक परिवर्तन आया है। तापमान 5.5 डिग्री तक पहुंचने की वजह से जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। तेज ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है। अब जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूल सुबह साढ़े 9 बजे शुरु होंगे। गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसौदिया ने सभी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि गुना जिले में 15 से 16 जनवरी तक सर्दी का असर इसी तरह बरकरार रहेगा। मंगलवार को भी गुना का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान सोमवार को दर्ज किया गया था। पिछले 24 घंटों में जिला एक कोल्ड-डे का सामना भी कर चुका है। बताया जा रहा है कि जब आसमान में बादलों का डेरा नहीं आएगा, तब तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाती रहेगी। सुबह 10 बजे के बाद धूप खिल जाती है और हवाएं चलना भी शुरु हो जाती है, जिसकी वजह से लगातार सर्दी बढ़ रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…