Elections 2022: आज गुजरात में बीजेपी के कई दिग्गज विधानसभा चुनाव के प्रचार में पहुंच गए है। जिसके चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात की धरती पर उतर चुके है। जिसके चलते सीएम सीएम शिवराज आज चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। जिसके बाद रात 11 बजे भोपाल लौटेंगे।
ये भी पढ़ेंः Jabalpur: सर पर पिस्टल रख ले रहा था सेल्फी, आचानक चल गई गोली! फिर…..
बीजेपी ने सीएम शिवराज को स्टारा प्रचारक बनाया है। इसलिए वह गुजरात में 4 चुनावी जनसभाओं के साथ बीजेपी के कारपेट बॉम्बिंग कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।वह गुजरात के मांडवी, अबडासा, मोरवी और भावनगर विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेंगे। जिसके चलते सीएम शिवराज ने विधानसभा मांडवी में भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जिसके चलते शिवराज सिंह चौहान ने राहुलगांधी समेत कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर जमकर निशना साधा।
विधानसभा मांडवी, जिला #Kutch में @BJP4Gujarat द्वारा आयोजित जनसभा। #ભરોસાની_ભાજપ_સરકાર #કમળ_ખીલશે_ગુજરાત_જીતશે https://t.co/Ec7AtwOdXz
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 18, 2022
भाजपा ने इस बार करीब 40 स्टार प्रचारकों को गुजरात में प्रचार के लिए उतारा है। जानकारी मिली है कि सीएम शिवराज सरकार के 8 मंत्री भी गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हैं। जिन मंत्रियों को गुजरात भेजा जा रहा है। उनमें नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, भूपेंद्र सिंह, मोहन यादव, राज्यवर्धन सिंह, जगदीश देवड़ा, इंदर सिंह परमार और अरविंद भदौरिया शामिल हैं।
यह भी पढ़े: Bhopal: बंसल ग्रुप के ठिकानो पर इनकम टैक्स की रेड, रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची टीम