होम / चुनाव आयोग ने एमपी विधानसभा चुनाव की तैयारी की तेज, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

चुनाव आयोग ने एमपी विधानसभा चुनाव की तैयारी की तेज, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

• LAST UPDATED : May 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारीयां तेज कर दी है। जिसके चलते चुनाव आयोग ल4 अक्टूबर तक नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के लिए विशेष शिविर लगांए जाएंगे।

घर-घर जाकर करेंगे सर्वे

23 जून तक बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। साथ ही पहले से दर्ज नामों को वैरीफाई करेंगे। इसी के साथ प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालयों में 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा।

 यह रहेगा कैंपेन का सेड्युल

  • 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे
  • 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा
  •  4  अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा
  • 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पात्र होंगे

कब होने है चुनाव

बता दें मध्य प्रदेश समेत ही इसी साल नवंबर-दिसंबर में छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलांगना में विधानसभा चुनाव होने है। राजनीतिक दल इसकी तैयारी में पिछले एक साल से लगे हैं।

Also Read: मध्यप्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियों हुई पक्की! शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान