India News(इंडिया न्यूज़), Electricity Bill: हम अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गैजेट्स का सहारा लेते हैं। गर्मी लगती है तो पंखा, सर्दी लगती है तो हिटर है, ठंडा पानी पीना है तो फ्रिज चाहिए। लेकिन इन गैजेट्स के चलते हमारे घर के बिजली का बिल बढ़ जाता है। बिल देखकर लोग अक्सर यही निराश हो जाते हैं। ऐसे में कई बार घर का बजट भी बिगड़ जाता है।
अगर आप भी बिजली की बिल की समस्या से परेशान है तो उसे खर्च को कम करने के लिए हम यहां कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जो आपकी सारी चिताओं को खत्म कर देंगे।
नॉर्मल बल्ब की जगह अगर हम एनर्जी इस्तेमाल करें तो इससे बिजली में काफी बजट बचत होगी। एफसीएफएल या एलइडी लाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से लगभग आप 70% बिजली बचा सकते हैं।
अगर आप फ्रिज में ज्यादा मात्रा में बर्फ जमाते हैं, तो इससे फ्रिज की कूलिंग पावर कम हो जाती है और बिजली का बिल भी अधिक आता है। इसी वजह से फ्रीजर को हमेशा डिफ्रास्ट करके रखना चाहिए और की गरम खाने को भी थोड़ा ठंडा करने के बाद ही फ्रिज में रखना चाहिए। ऐसा करने से बिजली के बिल में कटौती आएगी।
टीवी, लैपटॉप, मोबाइल चार्जर आदि इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट का इस्तेमाल करने के बाद इनका पावर स्विच जरूर ऑफ करें।
ये भी पढ़ें-MP Politics: एमपी का सीएम कौन?..रेस में प्रहलाद पटेल आगे!