होम / विद्युत वितरण कंपनी ने दी बड़ी राहत, अब किस्तों में जमा कर सकेंगे बिजली बिल

विद्युत वितरण कंपनी ने दी बड़ी राहत, अब किस्तों में जमा कर सकेंगे बिजली बिल

• LAST UPDATED : January 20, 2023
इंडिया न्यूज ब्यूरो

Electricity distribution company gave big relief: मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनी अपने उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दे रही है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को एक साथ भारी-भरकम बिल की राशि जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि उपभोक्ता किस्तों में बिल जमा कर सकेंगे।

विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए नई व्यवस्था चालू की है। जिसके चलते जरूरतमंद उपभोक्ताओं को राहत दी जा सके।

सिर्फ घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं के लिए हे सुविधा।

जानकारी के अनुसार यदि किसी उपभोक्ता का भारी-भरकम बिजली बिल आता है तो वे उसे किस्तों में जमा कर सकेगा पहले गिफ्ट में उपभोक्ता को 50% से कम राशि देनी होगी, गौरतलब है कि उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ तभी उठा पाएंगे। जब उनके बिजली का बिल 2000 से अधिक होगा साथ ही किस्तों में बिल जमा करने की यह सुविधा सिर्फ घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को दी जाएगी।

नियामक आयोग में दि थी याचिका

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों ने वार्षिक टैरिफ बढ़ाने के लिए विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की थी। बिजली दर में 3.20 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव है। याचिका पर जन सुनवाई की तारीख तय की गई है। जिसके चलते जन सुनवाई 23 जनवरी को पूर्व विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर में, 24 जनवरी को पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ग्वालियर में और 25 जनवरी को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में होगी।

यह भी पढ़ें : MP: बीजेपी मंत्री के बुलडोजर वाली धमकी पर दिग्विजय सिंह का जबरदस्त पलटवार

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox