India News(इंडिया न्यूज़), Electricity Rates: एमपी में बिजली पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाने की तैयारी है। एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा सोलर प्लांट में नए शुल्क निर्धारण के लिए पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रस्ताव पर आपत्तिकर्ता एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सोलर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली पर विभिन्न शुल्क लगाए जा रहे हैं। राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इससे प्रति यूनिट सोलर ऊर्जा 8.90 रुपये की हो जाएगी, जबकि वितरण कंपनी का मौजूदा टैरिफ प्रति यूनिट 6.95 रुपये हैै।
राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अपनी सोलर बिजली पैदा करने के बाद भी उपभोक्ता को लगभग 2 रूपये प्रति यूनिट पडेगी। एमपी विद्युत नियामक आयोग के सदस्यों ने ऑनलाइन आपत्ति सुनी। इस दौरान कुल तीन आपत्तिकर्ता रहे। जबलपुर से एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल ने भी आपत्ति लगाई थी। साथ ही आगे कहा कि एक ओर जहां रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है, इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में प्रावधान है कि रिन्यूएवल एनर्जी को प्रोत्साहित किया जाए।
साथ ही आगे कहा कि प्रदेश की बिजली कंपनी ने सोलर बिजली के लिए तर्क दिया है कि सोलर प्लांट अमीर लोग लगवा रहे हैं, जिस वजह से गरीबों पर बिजली का भार पड़ सकता है। अमीर लोग बिजली का उपयोग कर लेते हैं और रात में ग्रिड से बिजली वापस लेते हैं, जबकि उन्हें सोलर बिजली यदि रात में उपयोग करनी हो तो उन्हें बैटरी लगानी होगी। जिसकी लागत अधिक होती है। ऐसे में वितरण कंपनी का कहना है कि रात में जो उपभोक्ता बिजली सोलर प्लांट का उपयोग करते हैं, उनसे आठ फीसदी बैकिंग चार्ज लिया जाए।
ये भी पढें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…