होम / Employees’ Traffic Jam in Sehore पनीर फैक्ट्री बंद होने से बेरोजगार कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Employees’ Traffic Jam in Sehore पनीर फैक्ट्री बंद होने से बेरोजगार कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

• LAST UPDATED : March 7, 2022

Employees’ Traffic Jam in Sehore

इंडिया न्यूज़, सीहोर:

Employees’ Traffic Jam in Sehore मध्य प्रदेश के सीहोर(Madhya Pradesh’s sehore) में भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा की पनीर फैक्ट्री जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स(Employees of Jayshree Gayatri Food Products protesting) के कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकालते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने सड़क को जाम कर दिया। इसके कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और धरना दे रहे कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह फैक्ट्री की लाइट शुरू करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन हमें बेरोजगार करने का काम कर रही है।

Employees' Traffic Jam in Sehore

Employees’ Traffic Jam in Sehore

क्यों कर रहे हैं कर्मचारी प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन ने फैक्ट्री का बिजली का कनैक्शन काट दिया है। इसकी वजह से काम बंद पड़ा है, और हम बेरोजगार हो गए हैं। बता दें कि फैक्ट्री से निकलने वाले पानी से आसपास के किसान परेशान थे। इस मामले में किसानों ने मुहिम चलाते हुए पहले जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया। उसके बाद मामला राज्य के प्रदूषण बोर्ड के संज्ञान में लाया गया। जब यहां भी बात नहीं बनी तो एक अपील एनजीटी के  पास लगाई गई थी। उस समय जांच के बाद फैक्टरी का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था।

Read More: 479 Students of MP Returned From Ukraine गृहमंत्री बोले,अगर कोई अभी भी वहां फंसा हो तो सरकार को करें सूचित

क्यों कर रहे हैं कर्मचारी प्रदर्शन

जानकारी के लिए बताते चलें कि मामला एनजीटी के पास पहुंचने के बाद जांच में कई अनियमित्ताएं पाई गई थी। उसके बाद फिर एनजीटी के आदेशों के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और डीसी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशों के बाद 25 फरवरी को उक्त स्थान का बिजली का कनैक्शन काट दिया गया था। तब से फैक्टरी बंद पड़ी है और इसमें काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं।

Read More: Petlawad Blast Case of Madhya Pradesh 78 बेगुनाहों की मौत की सजा कोर्ट ने सुनाई महज 1,600 रुपये

Connect With Us : Twitter Facebook