India News, (इंडिया न्यूज़), Satpura Bhavan Fire Incident, भोपाल: मध्यप्रदेश में 12 जून को राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवना में आग लगी थी। जिस पर मानवाधिकार ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर, कमिश्नर और नगर निगम को नोटिस भेजा है। मानवाधिकार आयोग ने आगजनी की घटना की जांच कर 3 हफ्ते में जवाब मांगा है।
आपको बता दें कि नगर निगम के फायर ब्रिगेड में 80 फीसदी फायर ब्रिगेड कर्मियों के दिहाड़ी मजदूर होने पर मानवाधिकार आयोग ने नाराजगी जताई है। मानवाधिकार आयोग ने कहा कि आग बुझाने के दौरान नगर निगम के दमकल कर्मी बेबस नजर आए। आग पर काबू नहीं पाने का सबसे बड़ा कारण अप्रशिक्षित दमकलकर्मी और आधे-अधूरे संसाधन रहे।
आग लगने की घटना के बाद से ही सतपुड़ा भवन में काम ठप पड़ा गया है। जिससे कर्मचारियों को अवकाश दे दिया गया है। आज ही नहीं कल भी सतपुड़ा भवन स्थित कार्यालय में अधिकारियों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर प्रभावित विभागीय कार्यालयों में कामकाज स्थगित कर दिया है।
बता दें कि सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना से प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। सतपुड़ा भवन की इमारत में आग लगने के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। लेकिन उनके वहां पहुंचने पर, कांग्रेस विधायकों को अप्रत्याशित रूप से अधिकारियों ने सतपुड़ा भवन में प्रवेश करने से रोक दिया गया। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भवन में प्रवेश नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई थी।
ये भी पढ़े: Shivraj Cabinet Meeting: आज शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक , इन प्रस्तावों पर लग सकती हैं मुहर
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…