होम / फिल्म आदिपुरूष विवाद में एमपी कांग्रेस की एंट्री! भगवान हनुमान के डायलॉग डिलीवरी पर भड़के कांग्रेसी

फिल्म आदिपुरूष विवाद में एमपी कांग्रेस की एंट्री! भगवान हनुमान के डायलॉग डिलीवरी पर भड़के कांग्रेसी

• LAST UPDATED : June 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Controversy, भोपाल​: बॉलीवुड की फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होते ही इसको लेकर बवाल मच गया है। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त  ओपनिंग की है। लेकिन भगवान राम और हनुमानजी को लेकर लिखे गए डायलॉग पर कड़ी अपत्ति जताई जा रही है। जिसके चलते अब आदिपुरुष फिल्म में भगवान हनुमान के चरित्र चित्रण और डायलॉग डिलीवरी देख एमपी के कांग्रेसी भड़क उठे।

जिसके चलते कांग्रेसीयोंने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिल्म आदिपुरूष बनाने वाले और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सद्बुद्धि देने की कामना करी।

नरोत्तम मिश्रा ने दी थी शुभकामनाएं

बता दें कि फिल्म की शुरुआत में सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आशीर्वाद से फिल्म बनना बताया गया है। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म को रिलीज होने की बधाई दी थी।

बीजेपी ने भी जताया विरोध

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने फिल्म आदिपुरुष को मन दुखी करने वाली फ़िल्म बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आदिपुरुष फिल्म देखने गया था। मन दुखी हुआ। मेरा विनम्र सुझाव है, यदि आप श्री राम, माता सीता, हनुमान जी के प्रति श्रद्धा रखते हैं तो फिल्म देखने नही जाना। आपका मन भी दुखी होगा। हम अपने नायकों को पिटते हुए, उन्हें अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए, प्रेम गीत गाते हुए बर्दास्त नही कर पाएंगे।

फिल्म के इन संवादों को लेकर छिड़ा विवाद

“कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की” (हनुमानजी ने रावण के बेटे इंद्रजीत से कहा)
“तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया” (इंद्रजीत ने हनुमानजी से कहा)
“जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे” (हनुमानजी ने रावण की सभा में कहा)
“मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है” (लक्ष्मण के ऊपर वार करने के बाद इंद्रजीत ने कहा)

ये भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में इन पत्तियों से बनाएं फेसपैक, त्वचा को मिलेंगे लाभ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox