होम / EOW: कटनी में भाजपा नेत्री के पति के घर EOW का छापा, घर में मिला खजाना

EOW: कटनी में भाजपा नेत्री के पति के घर EOW का छापा, घर में मिला खजाना

• LAST UPDATED : June 15, 2023

India News, (इंडिया न्यूज़),EOW : मध्यप्रदेश में लगातार कालाबजारी करने वाले अफसरों के घरो पर छापा मारा जा रहा है। कल CBI की टीम ने जबलपुर में CGST के अफसरो के घर पर ठिकाना मारा था। इसके बाद आज कटनी जिले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर की 30 सदस्यीय टीम ने भाजपा नेता के घर पर छापा मारा है।

यह कार्रवाई सुबह के 5 बजे रीठी क्षेत्र के देवरी कला निवासी सहकारी समिति प्रबंधक के घर की गई है। EOW द्वारा छापा इनके देवरी कला में बने घर के अलावा कटनी के मकान, दफ्तर और दुकान में भी मारा गया है। जिसमें जमीन के कागज, नकद, जेवर और गाड़ी संबंधित कागजात जांच किए गए हैं। इस जांच में सहकारी समिति प्रबंधक के घर से खजाना मिला है।

  • जांच के दौरान मिला खजाना
  • मकान, दफ्तर और दुकान पर छापा

पुलिस ने दी जानकारी

मामले को लेकर उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह ने बताया कि की गई कार्रवाई के दौरान सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर से दो एक्सयूवी चार पहिया वाहन, चार प्लाट की रजिस्ट्री, 18 एकड़ जमीन की तीन रजिस्ट्री, छह दोपहिया वाहन, साढ़े चार लाख रुपए की एफडी, आधा किलो सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी और 9 लाख 30 हजार नकद पाया गया है।

साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि प्रबंधक के घर में छापा सर्च वारंट के साथ मारा गया था। वहीं अनिल राय के बारे में उन्होंने बताया कि वे पहले रीठी में ही सेल्समैन के पद पर पदस्थ थें और बाद में उन्हें समिति का सहायक प्रबंधक बनाया गया है। इसके अलावा उनकी पत्नी अहिल्या राय भाजपा की नेत्री हैं।

सर्च वारंट के साथ मारा छापा

जब सुबह 5 बजे अचानक ईओडब्ल्यू की टीम रीठी के देवरीकला पहुंची तो अनिल राय के होश उड़ गए। उन्होंने पहले इसका विरोध जताया लेकिन टीम के पास सर्च वारंट होने के कारण समिति प्रबंधक उन्हें जांच करने से रोक नही पाएं। बता दें कि टीम पहले जांच के लिए निल राय के कटनी पन्ना मोड़ स्थित मकान पर गयी थी, लेकिन वहां पर कोई नहीं था। जिसके कारण टीम उनके पैतृक निवास देवरीकला पहुंच गयी। जहां पर जांच किया गया। बाद में एक-एक कर के सार ठिकानों पर छापा मारा गया।

Also Read: CGST अफसरों के ठिकानों पर सीबीआई का छापा