इंडिया न्यूज़, Jabalpur (Madhya Pradesh): आर्थिक अपराध शाखा की एक टीम ने सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के सहकारी समिति विभाग के एक सहायक प्रबंधक के आवास और कार्यालय पर छापा मारा। पुलिस ने यह जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि छापेमारी जबलपुर के इमलाई स्थित पन्ना लाल उइके के परिसरों में की गयी। छापेमारी टीम ने उनकी आय से अधिक संपत्ति पाई और FIR दर्ज की।
अधिकारियों ने बताया कि पन्ना लाल के पास गांव जामगांव में लगभग 4,000 वर्ग फुट, ग्राम इमलाई में 3.55 हेक्टेयर कृषि भूमि, गांव जामगांव में 1.67 हेक्टेयर कृषि भूमि, गांव डोली में 5 एकड़ कृषि भूमि, गांव जामगांव में 1.38 हेक्टेयर कृषि भूमि है। डीएसपी सिंह ने बताया कि छापेमारी एजेंसी ने पन्ना लाल के पास से एक ट्रैक्टर और पांच मोटरसाइकिल बरामद की है।
मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध शाखा ने पिछले हफ्ते अलग से भोपाल में चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ लिपिक के आवास पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी, सोना और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। ईओडब्ल्यू के मुताबिक सतपुड़ा भवन में चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक हीरो केसवानी की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत उन्हें लगातार मिल रही थी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हीरो केसवानी, वर्तमान में लगभग 50,000 रुपये प्रति माह का वेतन प्राप्त कर रहा है, उसकी आय से अधिक संपत्ति है। हमें इसके बारे में जानकारी मिली और उसके घर पर छापा मारा।
ये भी पढ़े : सामान्य प्रशासन विभाग ने HC में दी जानकारी, मध्य प्रदेश में 13.6 फीसदी ओबीसी के पास सरकारी नौकरी
ये भी पढ़े : भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में MP देगा 550 बिलियन डॉलर का योगदान : सीएम
ये भी पढ़े : एमपी के शख्स को चोरी के शक में पीटा, कपड़े भी उतारे गए