होम / व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय की हरकत पर भड़की पूर्व मंत्री रंजना बघेल, कहा-घर आकर जूते मारूँगी!

व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय की हरकत पर भड़की पूर्व मंत्री रंजना बघेल, कहा-घर आकर जूते मारूँगी!

• LAST UPDATED : March 16, 2023

MP Politics: व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय और मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बीच टकरार की स्थितीदेखने को मिल रही है। जिसके चलते आनंद राय ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें रंजना बघेल जयस नेता और विधायक डॉ हीरालाल अलावा को माला पहनाते नजर आ रही है। जिसके बाद इस पोस्ट पर रंजना ने नराजगी जताते हुए तिखी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि, “आनंद राय को घर आकर जूते मारूँगी।”

रंजना बघेल रात में आनंद राय के घर पहुंचीं

रंजना बघेल ने चेतावनी दी थी कि वह आनंद राय को त मारेंगी। जिसके बाद खबर मिली कि रंजना आनंद राय के घर पहुंच गई हैं. जहां उन्होंने अपनी पत्नी से मुलाकात की। उनकी पत्नी ने रंजना बघेल को बताया कि आनंद घर पर नहीं हैं। आप बाद में आए। तब रंजना बघेल ने कहा कि उन्हें शांति से बात करनी है। मैंने अभी-अभी तुम्हारे पति को पीछे से भागते देखा है। उनसे कहिए कि मेरे बारे में ऐसी फेक न्यूज न फैलाएं।

आनंद राय ने पोस्ट किया 2 साल पुराना वीडियो

दरअसल आनंद राय ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जो की 2 साल पुराना वीडियो है। जब जनपद भवन और पुल का लोकार्पण हुआ था। तब रंजना बघेल ने इस वीडियो को हटाने की मांग की। ऐसा ना करने पर उन्होनें राय के खिलाफ FIR करवाने की बात कही और घर जाकर जूते से मारने की बात भी कही।

आनंद राय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा..

वीडियो शेयर करते हुए आनंद राय ने लिखा था कि, “अगले चुनाव में कुक्षी-मनावर सीट पर साझा रणनीति बनी। रंजना बघेल जयस संगठन का साथ देंगी। मनावर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सचिन पांडे भी साथ वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर मनावर नगर भाजपा अध्यक्ष सचिन पांडे ने कहा कि “आनंद राय झूठा प्रचार कर रहे हैं। हम बीजेपी के के पुराने और सच्चे कार्यकर्ता हैं। रही बात विधायक डॉ हीरालाल की तो अपने फैसले के लिए आजाद हैं। उन्होनें इस मामले का जवाब कोर्ट में देने की बात भी कही।


ये भी पढ़े-
 आदिवासी युवती की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, गुस्साए परिजनों के बीच मामला बिगड़ा, परिजनों ने किया पथराव तो पुलिस ने किए हवाई फायर