इंडिया न्यूज़, भोपाल:
Exams Started in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग(Madhya Pradesh School Education Department) ने शैक्षिक सत्र 2021-22(schedule of examinations for the academic session 2021-22.) के लिए परिक्षाओं का शिड़ुयल जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू कर दी गई है। वहीं कल यानि 16 मार्च से कक्षा 9वीं की परिक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षाओं का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल(covid protocol) के हिसाब से किया जाएगा।
एजुकेशन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि परिक्षाएं राज्य के सभी शासकीय उच्च विद्यालय और हायर सेंकेंडरी विद्यालयों में आयोजित की जाएंगी। परिक्षा का समय सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक रहेगा। लेकिन इस दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्रतिघंटे के हिसाब से 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना देते हुए कहा है कि इस दौरान सभी विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह आठ बजे पहुंचना अनिवार्य होगा। वहीं परीक्षा कक्ष में जाने का समय सुबह सवा आठ बजे निर्धारित किया गया है। इसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षार्थी को कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं राज्य सरकार ने साफ किया है कि नकलची विद्यार्थियों पर सख्त एक्शन लेने की बात भी कही जा रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…