होम / Factory Fire: टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग! लाखों का नुकसान, लोगों ने लगाए आरोप

Factory Fire: टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग! लाखों का नुकसान, लोगों ने लगाए आरोप

• LAST UPDATED : May 28, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), Factory Fire: उज्जैन के घटिया थाना इलाके में एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यह आग बेकाबू होकर आसपास के इलाके तक फैल गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की मदद से उसे काबू किया जा सका।

देर रात लगी आग

शब्बीर खान की पुराने टायर फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में करीब 10 टन पुराना टायर मौजूद था, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों रुपये की मशीनरी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस की कार्रवाई शुरू
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री के अंदर फंसे कर्मचारियों को भी निकाला गया। अभी आग की वजह का पता नहीं चल पाया है।

विवाद का केंद्र (Factory Fire)

इस फैक्ट्री को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और प्रदूषण फैला रही थी। प्रशासन ने इससे पहले इसे सील भी किया था।
जांच का आदेश
अनुविभागीय अधिकारी राजाराम करजरे ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों के बाद फैक्ट्री बंद की गई थी। लेकिन संचालक ने दावा किया कि उसने कोर्ट से फैक्ट्री चलाने की अनुमति ली थी। एसडीएम ने संचालक की लापरवाही की जांच के आदेश दिए हैं।
इस प्रकार उज्जैन के घटिया इलाके में स्थित एक टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ। इस घटना के पीछे की असली वजह अभी पता नहीं चल पाई है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

Also Read: